Wednesday, February 3, 2010

बिहार बदल रहा है !

    बिहार बदल रहा है ! सड़कें चौड़ी हो गयी हैं ! स्कूल में शिक्षक आ गए ! अस्पताल में डाक्टर ! और क्या चाहिए ! चारों तरफ बिहार के राजा ' नीतीश कुमार ' जी की जयकार हो रही है - पर वो आदमी खुद को समाज का सेवक बताता है ! यही तो बड़प्पन है ! बड़प्पन ऐसा की - रिक्शा पर चढ़ कर वो मनपसंदीदा सिनेमा जाते हैं - सामान्य स्तर के रेस्तरां में डोसा खाते हैं - कभी पानी में तो कभी गाँव में कैबिनेट की बैठक बुलवाते हैं ! गरीब गुरुबा की सोचते हैं - महिलाओं की सोचते हैं ! बिहार को 'भ्रष्टाचार' विहीन बनाने का प्रण लिया है ! अब कोई ट्रांसफर पोस्टिंग पैसा के लेन देन से नहीं होगा ! भ्रष्ट अधिकारिओं के बंगलों में स्कूल खुलेगा ! जय हो ! जय हो ! लोग कहते हैं - जो काम पिछले १५-२० साल में नहीं हुआ - वो राजा बाबू ने ३-४ साल में कर दिखाया है ! जनता - जनार्दन को और क्या चाहिए !

राजस्व में इजाफा हुआ है ! गली - मोहल्ला में 'पाउच' बड़े ही सुलभता से मिलने लगा है ! अब आप 'बिहारी' नहीं हैं तो पाउच का अर्थ हम कैसे समझाएं ? इंडिया टुडे का यह समाचार पढ़ लीजिये - क्लिक करें
 
अगर आप बिहारी पत्रकार हैं - कुछ नुक्ता चीनी कर रहे हैं - जिससे ' बिहार' की गलत छवी पेश हो रही है - तो तुरंत आपको कोई दरबारी 'टोक' देगा - कृपया , दुष्प्रचार ना करें ! अगर फिर भी आप नहीं माने - तो बहुत सारा उपाय है !
 
रंजन ऋतुराज सिंह - इंदिरापुरम !

4 comments:

Sarvesh said...

kal tak aap bhi bol rahe the. Kaise change ho gaye? People of Bihar have burnt their fingers. They are not worried of current situation. They are more worried that Nitish castiest attitude in past should not overcome his present development activities. People are worried that may be he will take some hard decisions to just to play caste politics as recently he started attending a lot of caste based Jayantis and rallies.

राजीव रंजन श्रीवास्‍तव said...

फूल के साथ कांटा भी होता है रंजन जी। और, गुलाब के साथ तो कुछ ज्‍यादा ही।

डॉ .अनुराग said...

सच्ची बदल रहा है क्या ?

Unknown said...

Haan Dr Anurag ji sachi mae bihar badal raha hia, per raato raat toe badla nahi ja sakta hai phirbhi umeed sae jada badla hai bihar sir ji...