बिहार प्रदेश के सारण प्रमंडल के गोपालगंज जिला का रहने वाला हूँ !
खबरें पढ़ना , सुनना और देखना अछ्छा ' लगता है ! दिल्ली प्रदेश या आस - पास से छपने वाली, सुनाने वाली और दिखाने वाली सभी समाचार पत्रों रेडियो और न्यूज़ चैनल मेरे पसंदीदा हैं !
गंभीर विषयों पर समानांतर सिनेमा से लेकर लटकों झटकों पर आधारित बॉलीवुड की कोई भी सिनेमा अछ्छी लगती है ! पर सिनेमा का उतना शौक नही है - बस समय को व्यतीत कराने का एक बहुत ही आसान उपाय तक ही मनाता हूँ !
मेहदी हसन साहब एवं गुलाम अली साहब मेरे पसंदीदा गायक है - तो अब आप समझ ही गए होंगे - ग़ज़ल का शौकीन हूँ ! देर रात तक इन दोनों को बारी बारी से सुनता रहता हूँ और फिर सुबह हो जाती है :) बढ़िया संगीत खून में है ..समझ में आये न् आये ..सुनना पसंद करूँगा ..हाँ , जैसे मेरी शब्दकोष कमज़ोर है ..वैसे ही हिन्दी सिनेमा के बहुत कम गीत मेरे लिस्ट में हैं...कुछ खास हैं..जिनको मै बार बार सुनता हूँ ..जैसे कोई टेप रेकोर्डर का कैसेट घिस गया हो .. :))
किताबें अछ्छी लगती हैं ! प्रबंधन की किताबों से लेकर राजनीती तक सभी तरह की किताबों को ख़ुद का दोस्त समझता हूँ ! अंग्रेज़ी का ज्ञान कम है फ़िर भी इस भाषा की कई उपन्यास को चट करचुका हूँ ! किसी भी भाषा का ज्ञान कम है - पर साहित्य से रूचि आज भी बरक़रार है !
जीवन में पैसा का कितना महत्व है - समझ नहीं पाया !
जीवन में पैसा का कितना महत्व है - समझ नहीं पाया !