Tuesday, November 25, 2008

रंग रसिया


बंगालन कामुक और ४१ वर्षीय ( नोबेल पुरस्कार के विजेता अमर्त्य सेन की पुत्री ) 'नंदना सेन' को देखने की इच्छा हो चली है !
राजा रवि वर्मा पर आधारित "रंग रसिया" भारत के किस वर्ग को पसंद आएगी , यह कहना मुश्किल है - पर मेरे विख्यात पत्रकार दोस्त श्री देवब्रत कहते हैं - काम - वासना कला के  नोक पर्  होती है जिसके बैगर धार नहीं आती !
प्रेम बिना वासना अधुरा है ! और काम बिना प्रेम अधुरा है ! भक्ति और प्रेम में अंतर होता है - शायद यही बहुत लोग समझ नहीं पाते हैं ! भक्ति में काम और वासना नहीं होती ! भक्ति सब से परे और सर्वोत्तम है ! पर काम और वासना का सफ़र बिना प्रेम अधुरा है ! और एक स्त्री और पुरुष ?? :))  खैर , यह मामला सिर्फ मेरे नज़र तक ही नहीं है ! आप सभी "रंग रसिया" देखिये और इस परिचर्चा में शामिल होवें !
रंजन ऋतुराज सिंह , नॉएडा

Wednesday, November 5, 2008