Saturday, May 29, 2010

मेरा गाँव - मेरा देस - ( मेरा पटना ) - भाग ३

सातवीं की परीक्षा 'जिला स्कूल - मुजफ्फरपुर ' से पास कर लिया ! परबाबा से लेकर मुझ तक हम चार पीढ़ी इस स्कूल में पढ़ लिए :) गौरव की बात है , न ! वार्षिक परीक्षा चल रही थी - तभी बाबु जी का ट्रांसफर 'मुजफ्फरपुर' से 'पटना' हो गया ! नाना जी , बड़े बाबा के पास आये थे - मै खेल रहा था - बड़े बाबा से पूछा - नाना जी क्यों जल्द आ कर चले गए - बड़े बाबा ने पूछा - वो इजाजत लेने आये थे - मैंने पूछा - कैसी इजाजत ? , बड़े बाबा बोले - जब तक तुम्हारे 'पिता जी ' अपनी गृहस्थी' पटना में बसा नहीं लेते - तब तक हम सभी 'ननिहाल वाले पटना डेरा में रह सकते हैं' !

पटना हम पहले भी जाते थे ! पटना होकर ही ननिहाल जाना होता था ! गंगा बिहार को दो भाग में बांटती है ! हम 'गंगा पार' के थे - ये अक्सर विवाद का विषय होता - कौन 'गंगा पार का :) इधर वाले के लिए हम 'गंगा पार' वाले - उधर वाले के लिए 'मगध' गंगा पार :) खैर !

हम स्टीमर से पटना आते थे ! महेन्द्रू घाट पर उतर कर 'रिक्शा' से 'कदम कुआं' जाना - बड़ा ही आनंददायक होता था ! गाँधी मैदान के चारो तरफ से घुमते - रिजर्व बैंक का बिल्डिंग - सब कुछ बड़ा बडा लगता था ! 'हम लोग एक छोटे शहर पर उत्तर बिहार की राजधानी 'मुजफ्फरपुर' से पटना आते थे - तो ये पटना हम लोगों के लिए किसी 'विदेश' से कम नहीं होता ! 

माँ - बाबु जी और छोटी बहन सब पटना आ गए - नाना जी के डेरा में ! बड़ी कोठी पर बड़ी संकरी गली !  बाबा को लाल बत्ती वाली 'अम्बैस्डर' मिली थी - संकरी गली के कारण वो अपने 'ठस' से समधियाना तक गाड़ी में पहुँच नहीं पाते - थोडा दुःख मुझे भी होता ! एक महीने बाद मै भी पटना आ गया था !

पटना आने पर मेरी मुलाकात हुई - इंडिया टूडे से ! मामा लोग दिल्ली में 'कुछ' पढते थे वो पटना आते तो हाथ में 'इंडिया टूडे' होती ! फिर शाम को 'दिल्ली' वाला टाइम्स ऑफ इंडिया ! खैर , पटना लौटने पर सब से बड़ी दिक्कत हुई - मेरे किसी स्कूल में अड्मिशन की ! बाबु जी तो खुद बहुत अनजान थे - नाना जी ने बोला - मै कोशिश करता हूँ - बाबु जी को ऐसा लगा की कोई लौटरी लग गयी - मालूम नहीं 'नाना जी ' ने कहाँ कहाँ और किस - किस से 'चिठ्ठी ' लिखवाई और मेरा एक स्कूल में अड्मिशन हो गया ! मोहल्ले के कई दोस्त साथ साथ स्कूल जाने लगे - रास्ते भर 'कपिल देव वस्  गावस्कर ' बहस होते जाती ! रास्ता में जन संपर्क विभाग का एक कार्यालय होता था - मै वहाँ कुछ देर रुक - हिंदी अखबार पढता था - दोस्त मुझ से चीढ़ते थे :) पटना आ कर - पहली दफा ऐसा लगा - हम जैसे बहुत लोग हैं और हमारी 'अवकात' कुछ नहीं है - ये एक एहसास ऐसा था - जो काफी दिन तक मुझे परेशान किया करता था - कोई भाव देने को तैयार नहीं और हम बिना भाव जीने के आदी नहीं थे :)

नाना जी के यहाँ बिना लहसुन - प्याज वाला खाना बनता और हम दोनों 'बाप बेटा ' पक्के मांसाहारी :) कितने दिन तक बर्दास्त करते - एक शाम बाबु जी ने मुझे अपने पास बुलाया और बोला - जल्द तैयार हो जाओ - एक मित्र के यहाँ जाना है - मै कुछ बोलता तब ताक वो बोले - हम और तुम जायेंगे सिर्फ - घर में कोई कुछ पूछे तो बोल देना - पापा के दोस्त के यहाँ जाना है ! बाबु जी ने रिक्शा लिया और हम दोनों चल पड़े - रिक्शा एक साधारण से 'होटल' ( रेस्टोरेंट) के सामने रुका - हम आ चुके थे - पटना के मशहूर 'महंगू होटल' में ! दोनों 'बाप - बेटा' जी भर खाए - सब कुछ ! 'गोली - बगेरी - मटन दो पयज़ा ' और न जाने क्या क्या :) मै बहुत खुश था ! खुशी बर्दास्त नहीं हुई - एक दो मामू जान को बता ही दिया - फिर वो सभी बाबु जी से मजाक शुरू कर दिए !

नाना जी के यहाँ कुल छह महीने ही रहे ! बाबु जी बड़े ही 'स्वाभिमानी' हैं - हर रोज शाम मकान खोजने निकल पड़ते !  मुजफ्फरपुर में बाबु जी काफी बढ़िया प्रैक्टिस हो चुकी थी और पटना एक मुश्किल शहर था ! पर बाबू जी प्रयास में लगे थे ! कंकडबाग के 'डॉक्टर कॉलोनी' में डेरा मिल गया - हम सभी बड़े खुश थे !

....जारी है ....





रंजन ऋतुराज सिंह - इंदिरापुरम !