दालान पर हुए सर्वे से पता चलता है की करीब ५८ % जनता मानती है की श्री नीतिश कुमार की विकास यात्रा "एक अछ्छी पहल " है ! वहीँ १७ % जनता मानती है की यह आने वाले लोकसभा की तयारी और जनता की नब्ज़ जानने की एक कोशिश है ! कुछ लोग इसे बकवास भी मानते हैं क्योंकि नीतिश अपने विकास यात्रा में काफी लाव लस्कर के साथ गए ! जैसे श्री नीतिश कुमार को अप्रवासी भारतीयों का सम्मलेन एक "पिकनिक" लगता है है ठीक उसी तरह कई लोग इस विकास यात्रा को एक नए राजा की अपने चमचों ke साथ मनाई गयी पिकनिक भी लगाती है ! वैसे कोसी का कहर राजनितिक दलों पर टूटना अभी बाकी है ! चुनाव नजदीक है ! बेचैनी चारों तरफ़ है !
रंजन ऋतुराज सिंह - इंदिरापुरम !
4 comments:
बहुत बढ़िया लेख।
डियर मुखियाजी,
आपने बहुत अच्छा सर्वे निकाला और लोगो की राय जानकर खुशी हुई | नीतिश कुमार की ये यात्रा सफल हो इसी की कामना हो | इसी बहाने उनको सुसाशन की हवा की भी जानकारी हो जायेगी | इतना तो मानना पड़ेगा की पिछले ३ साल में ऐसा नहीं लगा की बिहार रहने लायक जगह नहीं है | और इसको देख बाकी नेताओं को भी सबक आने लगी है |
बहुत बहुत धन्यवाद! इतनी बढ़िया सर्वे लाने के लिए | दालान में हमेशा से अच्छी अच्छी रचनाये पढ़ने को मिलते रहती है | आगे भी आपसे ऐसे ही उम्मीद रहेगी |
मीडिया जो कुछ बखान करता है, उससे इतना तो लगता है,कि नितीश-राज लालू-राज की तरह जंगल-राज नहीं.
मीडिया जो कुछ बखान करता है, उससे इतना तो लगता है,कि नितीश-राज लालू-राज की तरह जंगल-राज नहीं.
Post a Comment