Friday, October 10, 2014

खिलौना


अब आप राजा हो या रंक - आपके बच्चे खिलौने से खेलेंगे ही ! मुझे अपना बचपन याद आया - गर्मी के दिनों में गाँव जाते थे - वहाँ हाट लगता था - हाट से गोली ( कंचे ) / लट्टू खरीदना और दिन भर गाँव के घर वाले 'ओसारा' ( बरामदा ) में खेलते रहना ! एक खिलौना हम लोग खुद बनाते थे - 'गुड़कउआ' - ताड़ के लंबे पेड़ के फल से बनने वाला - जिस फल को हम लोग 'खाजा' कहते हैं ! उस फल को दो हिस्से में काट - उसके दोनों हिस्से को 'चक्का' बना कर - किसी लकड़ी से जोड़ फिर एक लंबे लकड़ी से चलाना ! 
@RR - १ जुलाई २०१२ 

No comments: