Wednesday, October 1, 2014

सफ़ेद बाल .....


बचपन में अक्सर अपने गाँव - ननिहाल - फुआ घर इत्यादी आना जाना होता था - माँ की हिदायत 'रंजू ..अपना टूथ ब्रश सूटकेस में रखिये ' ..आदत पड़ गयी ! पटना / मुजफ्फरपुर में रहने के दौरान - अक्सर बाबा / फूफा / मामा लोग आते जाते रहते थे - वो लोग अपने पतले सूटकेस से अपने 'फेस शेविंग किट ' निकालते थे ! एक स्टूल पर वो अपने छोटे आईने को रख - दाढी बनाते थे ! एक मग में पानी - गोदरेज का शेविंग टिकिया - कुछ लोग 'लाइफबॉय' साबुन पर ही शेविंग ब्रश फेंटने लगते थे - किसी का ब्लेड नहीं होता तो परचून की दूकान से उनके लिए "टोपाज - सेवेन ओ क्लोक' मंगवाओ ! 
जो सेवेन ओ क्लॉक से फेस शेविंग करता - उसको हम थोडा हाई फाई समझते थे - टोपाज वाला को ऐसे ही ..  
कॉलेज के जमाने में फेस शेविंग करना ज्यादा पसंद नहीं था - पहली दफा मुछों कू हटाना ..फिर देर तक अपनी उंगली मुछों की जगह रखना ...कोई पूछे तो बोल देना ...गलती से कट गया ..हालांकी वो जान बुझ कर ही हटाया गया होता ...फिर किसी दोस्त का इंतज़ार - जो थूक घोंटते हुए ही सही लेकिन - थोडा बड़ाई कर दे ... 
नयी - नयी नौकरी में रोज सुबह फेस शेविंग करना ...भले नहाये या नहीं नहाये ...तकलीफ होती थी ..फिर आदत हो गयी ..एक रात पहले ही ..फेस शेविंग करने की ...जिलेट वाले से ...! 
अब पिछले पंद्रह सोलह साल से एकदम लेटेस्ट वाला शेविंग किट रखने लगा हूँ ...जिस दिन अम्रीका में जिलेट ने नया कुछ लांच किया ..उसी दिन मेरे लिए ख़रीदा जाता है ..! 
पर ..अब कुछ दिनों से सूटकेस में एक नए प्रोडक्ट ने जागाह लेनी शुरू कर दी है ...जो मेरे पिछले जेनेरेशन के सूटकेस में नहीं होती थी ...वो है .."हेयर कलर" ...हालांकी ..पिछले पांच - छः महीने में बाल काफी उड़े हैं ...फिर भी जो कुछ थोड़े बचे हैं ...उनको रंगना ...पहले गोदरेज का सिर्फ काला रंग आता था ...अब तरह तरह ...पर वैसे कलर को रखना लगता है अगले कुछ वर्षों तक की मजबूरी हो गयी है ...दो तीन दिन दाढ़ी बढ़ा कर भी देखा ...जले हुए आदमी की वर्णन की तरह अस्सी प्रतिशत 'सफ़ेद' हो चुके हैं ...धोनी कितने जवान है ...जब उनकी दाढ़ी सफ़ेद हो गयी ..फिर मुझे कैसा ये मानसिक दबाब ....नहीं ..मुझे ऐसे मानसिक दबाब से बाहर निकलना चाहिए ...मेरी उम्र ही क्या है ...शाहरुख / अक्षय ..यहाँ तक की शैफ से भी छोटा हूँ ...अब थोड़े न रणबीर से कम्पटीशन करूँ ...फिर बेटा क्या करेगा ....

@RR - 29 June 2013 

No comments: