ईश्वर को हर एक इंसान महसूस करता है - जैसे एक क्लासरूम में बैठे ढेर सारे विद्यार्थी - जो विद्यार्थी जितना सजग होगा - उसे शिक्षक की बातें उतनी ही समझ में आयेंगी ! यहाँ ईश्वर एक शिक्षक है ! कई बार या अक्सर शिक्षक कठिन सवाल - सजग और तेज तर्रार विद्याथी से ही पूछता है - कई बार यह इंटेंशन रहता है - पुरे क्लास को बताना - देखो ... यह कठिन सवाल इस विद्याथी से पूछा और इसने सही सही जबाब दिया - यहाँ गौरव दोनों को होती है - शिक्षक और विद्याथी दोनों को ! पर याद रहे - परीक्षा में हर विद्याथी बैठेगा ..:)) सवालों से मत डरिये ....थोड़ी सजगता बढाईये ....
~ २९ मई २०१४
~ २९ मई २०१४
No comments:
Post a Comment